प्रिय अभिभावक गण
धन्यवाद की आपने हम पर भरोसा किया , नायर किड्स स्कूल श्री नारायणा गुरु स्वामी एडुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय में आपका स्वागत है !
'विद्या ददाति विनयम' के सिदांत के चरित्रार्त करते हुए हम अपनी क्रिएटिव टीम की तरफ से अपने मौलिक सिद्धांत को आप तक पहुंचना चाहते है ताकि आपके बच्चे के एक सांस्कारिक पृष्ठ भूमि को तैयार कर सके
प्री नर्सरी के हमारे के पूरी करिकुलम काफी शोध के बाद तैयार किया गया है ! ताकि अध्यन के प्रथम चरण में वो शिक्षा भयभीत न होकर आनंदित हो !
हमारे कॉन्सेप्ट में प्रथम दो सप्ताह उसे विद्यालय में विचरण करने दिया जाता है ताकि वो विद्यालय से परचित हो सके उसके अंदर का भय समाप्त हो सके एव वो विद्यालय के सभी को अपने परिवार का हिस्सा मानना शुरू कर सके
तत्पश्चात उसका परिचय रंगो की दुनिया से कराया जाता है ! रंगो का कॉन्सेप्ट हमारे पूर्वजो के काल से चला आ रहा है ! जीवन के प्रत्येक प्रहर के प्रत्येक रंगो से परिभाषित किया जाता है !
ततपश्चात जीवन शैली रोज मर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओ से उसका परिचय कराया जाता है बीच बीच में बाल गीत कहानिया के काल्पनिक दुनिया से रूबरू किया जाता है !
इन सभी कन्सेप्टो के बाद ही बिंदु मिलान से अध्यन का श्री गणेश किया जाता है !
आपको यह सब बताने का उद्देश्य मात्र इतना ही है की दो कदम हम चले साथ ही हम चाहते है की दो कदम आप भी चले ताकि एक मजबूत धरातल प्रदान किया जा सके ! तथा शिक्षा से प्रेम जागृत किया जा सके